News Details |
Tree plantation and extension lecture organized by NCC NCC officer Major Anita Joon - Honored with the rank. Dated 19.05.2022
Posted on 21/05/2022
19-05-2022
राजकीय महिला महाविद्यालय करनाल के परिसर में पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए 7 हरियाणा बटालियन एनसीसी करनाल एवं महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि कमांडिंग ऑफिसर कर्नल नरेश आर्य, महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. सरिता कुमार, वाइस प्रिंसिपल डॉ सुरेश कुमार एवं डॉ उपेंद्र सिंह, डॉ विकास अत्री, एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर डॉ. केवल कृष्ण, सूबेदार मेजर सुखविंदर सिंह व मेजर अनीता जून के द्वारा पौधारोपण कर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कर्नल नरेश आर्य ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा के लिए सबको मिलकर सार्थक प्रयास करने होंगे। उसके लिए सार्वजनिक स्थानों, सड़कों एवं शैक्षणिक संस्थानों में अधिक से अधिक पौधे लगाकर उनकी सुरक्षा करनी होगी। वर्तमान में दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे तापमान के कारण जनजीवन असामान्य हो गया है। तापमान को कम करना है तो हमें अधिक से अधिक पौधे लगाने होंगे। इस अवसर पर प्राचार्या ने अतिथियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि एनसीसी कैडेट समय-समय पर पर्यावरण की सुरक्षा के लिए न सिर्फ पौधारोपण करते हैं अपितु लोगों को जागरूक भी करते हैं। इस अवसर पर डॉक्टर केवल कृष्ण ने कहा कि हमें प्रकृति के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए निरंतर प्रयास करने होंगे। इस अवसर पर सीनियर अंडर ऑफिसर राखी को बेस्ट कैडेट का पुरस्कार भी दिया गया और साथ ही सभी एनसीसी कैडेट को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर मेजर अनीता जून ने सभी का स्वागत किया और महाविद्यालय की ओर से प्राचार्य ने अतिथियों को स्मृति चिह्न प्रदान ।
|